प्याज खाने के फायदे

खुजली

यदि त्वचा खुश्क हो और उसकी वजह से खुजली हो तो सफेद प्याज का रस मलें। इससे खुश्की दूर हो जाएगी |

चर्म रोग

प्याज के रस में, सरसों का तेल मिलाकर त्वचा के रोगग्रस्त स्थान पर लगाएं। इससे रक्त शुद्ध होगा व खुजली में भी आराम आ जाएगा।

एक्जिमा 

एक चम्मच पिसी हुई मिश्री, आधा चम्मच पिसा व भुना हुआ सफेद जीरा, एक बड़ा चम्मच नीबू का रस मिलाकर पी जाएं। इसका सेवन दिन में तीन बार करें।

आधा कप सफेद प्याज के रस में, एक चुटकी सफेद जीरा व एक चम्मच पिसी हुई मिश्री मिलाकर प्रातः के समय खाली पेट रोगी को दें लाभ मिलेगा |

रक्त विकार

ताजा सफेद प्याज का रस दिन में चार बार, लगभग आधा कप लकवे के रोगी को पिलाएं। इस रस से रोगी के रोगग्रस्त अंग की मालिश भी करें।

लकवा

दिल घबराना 

दो चम्मच प्याज का रस, दो चम्मच शहद मिलाकर दिन में चार बार सेवन करें। यह उपचार लगभग चार से पांच सप्ताह तक करें। इससे दिल घबराने की शिकायत दूर हो जाएगी।

बेहोशी होने पर ताजे प्याज का रस निकालकर रोगी के मुंह में थोड़ी-थोड़ी देर में डालते रहें। इससे बेहोशी जल्दी दूर हो जाएगी तथा रोगी उठकर बैठ जाएगा।

बेहोशी