हमारा उदेश्य (About Us)

भारत देश आयुर्वेद की जननी के रूप से जाना जाता है | आज आयुर्वेद हमारे देश से विलुप्त होती जा रही है और हम स्वदेशी छोड़ एलॉपथी को अपनाते जा रहे है | इस भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में हम जल्द से जल्द अपनी समस्याओं का समाधान खोजना चाहते है | आयुर्वेदिक उपचार एक स्लो प्रोसेस ये बीमारी को जड़ से खत्म करने में सक्ष्म है | कई बार ऐसा भी देखा गया है रोगी लम्बे समय से आयुर्वेदिक उपचार लेने पर भी असाध्य रोगो पर विजय प्राप्त नहीं कर पाते, इसका कारण है परहेज़ में कमी | आयुर्वेद से बीमारी को जड़ से ख़त्म करने के लिए परहेज़ ज़रूरी है | मगर समस्या ये है ये बीमारी की दवा तो दे दी जाती है किन्तु उससे सम्बन्धित परहेज़ नहीं बताए जाते | हमारी वेबसाइट परहेज़चिटिस.कॉम का मकसत है के हम बीमारी में परहेज़ रखने के प्रति लोगो को जागरूक करें |

Back to top
प्याज खाने के फायदे (Benefits of eating onion in Hindi) तिल के तेल के फायदे इन हिंदी (Sesame Oil Benefits) तुलसी खाने के फायदे (Tulsi Eating Benefits in Hindi) शहतूत फल खाने के फायदे नींबू पानी पीने के फायदे हिंदी में