सीने में जकड़न (Chest congestion) – कारण, लक्षण, उपचार

कारण –

सीने में कफ जमा हो जाने के कारण सीना जकड़ा हुआ अनुभव होता है | ठंडी वस्तुओं के खान-पान, ठंडे पानी से स्नान, सर्दी लग जाने, प्रदूषण युक्त वातावरण इत्यादि कारणों से यह रोग हो जाता है ।

लक्षण –

इसमें सीने में जकड़न महसूस होती हैं । सांस लेते समय घरघराहर जैसी आवाज आती है। आवाज में भारीपन, नाक में सनसनाहट, माथे पर हल्का दर्द, शरीर में स्फूर्ति की कमी इत्यादि लक्षण दिखाई देते हैं।

उपचार –

  • 100 ग्राम दूध में 200 ग्राम पानी, 10 ग्राम सौंठ और 5 ग्राम दालचीनी का चूर्ण डालकर खूब पकाएं । काढ़े की मात्रा 150 ग्राम (आधी) रह जाने पर इसे छानकर गरम-गरम ही घूंट-घूंट करके सेवन करें।
  • 100 ग्राम दूध, 200 ग्राम पानी, 10 ग्राम काली मिर्च का चूर्ण और 2 काली इलायची का चूर्ण – इन्हें मिलाकर तब तक उबालें, जब तक कि आधी रह जाए इस दूध में 2 चम्मच शहद मिलाकर घूंट घूंट सेवन करें। सीने में जकडन का रोग दूर हो जायेगा |

admin

Back to top
प्याज खाने के फायदे (Benefits of eating onion in Hindi) तिल के तेल के फायदे इन हिंदी (Sesame Oil Benefits) तुलसी खाने के फायदे (Tulsi Eating Benefits in Hindi) शहतूत फल खाने के फायदे नींबू पानी पीने के फायदे हिंदी में