Wednesday, September 27, 2023
Fruits

फालसा खाने के लाभ (Black Currant eating benefits in Hindi)

फालसा (black currant)-

यह फल काले रंग का होता है व हल्की सी लालगी भी रहती है। गुनगुने पानी से धोकर / रस निकालकर पी लेवें। दो बीजो वाला फालसा अंदर से मीठा होता है। गर्मी के दिनों में इसकी खपत (Production & Sale) अधिक होती है। गर्मी में फल स्वादिष्ट व स्वास्थ के लिए ठीक रहता है उष्णता को कम करके शीतलता प्रदान करता है। इसका स्वाद खट्टा (Khata) मीठा होता हैं |

जानिए – ऋतु के अनुसार क्या खाएं क्या नहीं खाएं

फालसा खाने के स्वास्थ्य लाभ (Black Currant Eating Benefits in Hindi)

(A) यह शक्तिवर्धक, पित्त (गर्मी) को समाप्त करता है |

(B) खून की कमी को दूर करता है।

(C) वायु रोग (गर्मी) को धीरे धीरे दूर करता है।

(D) यह शीतलता प्रदारक, पौष्टिकता से भरपूर व आराम प्रदान करने वाला  है।

(E) इसका शर्बत अम्ल पित्त (गर्मी) से राहत दिलाता है।