जानिए ऋतु के अनुसार क्या खाएं क्या नहीं खाएं (Seasons food diet)

1. शिशिर ऋतु (Winter Season) के माह जनवरी एवं फरवरी –

कफ का संचय ज्यादा या कम शरीर अनुसार ही होता है |

शिशिर ऋतु में क्या खाना लाभप्रद है –

– लाल गुड़ का प्रयोग लाभकारी है

– लाल चावल का प्रयोग करें।

– कच्चे केले की सब्जी खा सकते है |

– कच्चे हरे शलगम लेना लाभप्रद है

– हरे रंग के बैंगन का भड़ता खाना ले सकते है |

2. बसन्त ऋतु (Spring Season) के माह मार्च तथा अप्रैल –

कफ का प्रकोप अधिक

क्या न खाएं

  • दूध का प्रयोग रात को ना करें ये। मावा, दूध की बनी बर्फी ना खावे । ये कफ को बढ़ाता है |

क्या खाएं

  • शाम को केवल दूध केसर व खजूर काम में ले |
  • दूध में किशमिश गर्म पानी से साफ कर के लेवें।
  • बादाम गर्म पानी से रात में भिगोकर सुबह ले लेवें, काजू को भी भिगोकर लेवें।

3. ग्रीष्म ऋतु (Summer Season) के माह मई एवं जून

वात का संचय

क्या न खाएं

  • कफ बनाने वाली वस्तुएँ जैसा केला, केले से बनी चीजों को ना खाए।

4. वर्षा ऋतू (Rainy Season) के माह जुलाई, अगस्त

पित्त का संचय तथा वात का प्रकोप

क्या न खाएं

  • छाछ का प्रयोग कम से कम करें |

5. शरद ऋतु (autumn) – सितम्बर + अक्टूबर

पित्त का संचय + वात का प्रशमन (गिरना), ठण्ड लगना |

हेमन्त ऋतु (Pre-Winter Season) – नवम्बर एवं दिसम्बर

क्या खाएं

  • पित्त का प्रशमन लाल गुड़ का व सरसों, तिल का प्रयोग करें।

 

admin

Back to top
प्याज खाने के फायदे (Benefits of eating onion in Hindi) तिल के तेल के फायदे इन हिंदी (Sesame Oil Benefits) तुलसी खाने के फायदे (Tulsi Eating Benefits in Hindi) शहतूत फल खाने के फायदे नींबू पानी पीने के फायदे हिंदी में