कम आयु में झुर्रियां-जानिए पपीते से चेहरे की झुर्रियां हटाने के उपाय

कम आयु में चेहरे पर झुर्रियां

कम या छोटी आयु में चेहरे पर झुर्रियां होना मामूली बात है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम सुरक्षित हैं। इसका मतलब है कि हमारे शरीर में कोई अन्दरूनी रोग है। पाचन-क्रिया में गड़बड़ी, रक्त में खराबी, मांस, हड्डी आदि में किसी विकार के उत्पन्न हो जाने के कारण ऐसा होता है। कभी-कभी हस्तमैथुन या अन्य अप्राकृतिक रूप से वीर्यपात के कारण चेहरे पर झुर्रियां हो जाती हैं

चेहरे से झुर्रियां हटाने के घरेलू उपाय

1. पपीते का दूध आधा चम्मच घी में मिलाकर नित्य कुछ दिनों तक खाएं।

2. कच्चे पपीते का रस पानी में मिलाकर पिएं।

3. कच्चे पपीते के दूध में, मलाई मिलाकर चेहरे तथा शरीर की मालिश करें।

3. सुबह सूर्योदय से पहले उठकर कच्चे पपीते के रस की मालिश शरीर पर करें ।

4. नीम के पत्तों को पानी में उबालकर उसका पानी छान लें। इस पानी में 200 ग्राम पपीते का रस मिलाकर मालिश करें।

admin

Back to top
प्याज खाने के फायदे (Benefits of eating onion in Hindi) तिल के तेल के फायदे इन हिंदी (Sesame Oil Benefits) तुलसी खाने के फायदे (Tulsi Eating Benefits in Hindi) शहतूत फल खाने के फायदे नींबू पानी पीने के फायदे हिंदी में