Wednesday, September 27, 2023
Parhez

कुकर खांसी कारण व इलाज(Whooping Cough Treatment in Hindi)

कुकर खांसी के कारण

यह रोग बैसिलम पर्टुसिस नामक जीवाणु के कारण होता है | इस रोग के कारण बच्चों को खाँसी होती है | खाँसते-खाँसते बच्चों का चेहरा लाल हो जाता है। आँखों में रक्त उतर आता है तथा कभी-कभी बच्चों को उल्टी भी आ जाती है। खांस में हूप शब्द को सुना जा सकता है इसी कारण इसे हूपिंग कफ(Whooping Cough) कहते है।

कुकुर खांसी का उपचार व इलाज

  1. अजवायन का स्वरस, सिरका तथा शहद एक-एक चम्मच समान मात्रा में मिला लें व दिन में दो या तीन बार देने से लाभ होता है।
  2. आधा चम्मच लहसुन का रस व आधा चम्मच शहद मिलाकर दिन में दो बार देने से लाभ होता है।
  3. भुना हींग 5 ग्राम पानी में घोल कर पिलाने से लाभ होता है। साथ ही साथ हींग का लेप छाती पर करने से राहत मिलती है।
  4. भुनी लौंग चूसने से लाभ होता है।
  5. बेल के पत्तों का रस निकाल कर गाय के घी में डालकर आग पर इसे पक्का लें। इसकी 5 बूंदे बताशे में डालकर दिन में तीन बार दें चमत्कारी लाभ होता है।