कुकर खांसी के कारण
यह रोग बैसिलम पर्टुसिस नामक जीवाणु के कारण होता है | इस रोग के कारण बच्चों को खाँसी होती है | खाँसते-खाँसते बच्चों का चेहरा लाल हो जाता है। आँखों में रक्त उतर आता है तथा कभी-कभी बच्चों को उल्टी भी आ जाती है। खांस में हूप शब्द को सुना जा सकता है इसी कारण इसे हूपिंग कफ(Whooping Cough) कहते है।
कुकुर खांसी का उपचार व इलाज
- अजवायन का स्वरस, सिरका तथा शहद एक-एक चम्मच समान मात्रा में मिला लें व दिन में दो या तीन बार देने से लाभ होता है।
- आधा चम्मच लहसुन का रस व आधा चम्मच शहद मिलाकर दिन में दो बार देने से लाभ होता है।
- भुना हींग 5 ग्राम पानी में घोल कर पिलाने से लाभ होता है। साथ ही साथ हींग का लेप छाती पर करने से राहत मिलती है।
- भुनी लौंग चूसने से लाभ होता है।
- बेल के पत्तों का रस निकाल कर गाय के घी में डालकर आग पर इसे पक्का लें। इसकी 5 बूंदे बताशे में डालकर दिन में तीन बार दें चमत्कारी लाभ होता है।