कीड़े मकोड़े के काटने का देसी उपचार (Ants Bite in Hindi)

कीड़े मकोड़े के काटने का उपचार

यदि कोई खाने की वस्तु ख़ास तोर पे मीठी चीज़ अगर गिर जाए तो उस पर कीड़े मकोड़ों का आना आम बात है | अगर यही कीड़े मकोड़े हमे डांक मार दे तो हमे पीड़ा होगी एक उस स्थान पर लाल सूजन आ जाएगी, तेज़ खुजली चलेगी | खुजली चलने पर उसे नाखूनों से रगड़ना से घाव बढ़ सकता है |

पढ़े – scorpion bite treatment in hindi

आइए हम जानते है कुछ आसान देसी नुस्खे जिससे आपको तुरंत आराम मिलेगा एक कीड़े मकोड़े के काटने पर जो विष फैला है वो भी जल्द ही ठीक हो जायेगा |

  • अजवायन के पत्तों को लेकर अच्छी तरह पीस लें व बारीक़ लेप बना लें, इस लेप को घाव पर लगाने से लाभ होता है |
  • सरसों के तेल में अजवायन को पीस कर लगाने से लाभ मिलता है |
  • प्याज़ का रस लगाने पर भी कीड़े मकोड़े के काटने से लाभ होता है |
  • रीठ का लेप लगाने से लाभ होता है
  • तुलसी का रस एंटीसेप्टिक का काम करता है | इसका रस घाव वाले स्थान पर लगाने से लाभ मिलता है |

admin

Back to top
प्याज खाने के फायदे (Benefits of eating onion in Hindi) तिल के तेल के फायदे इन हिंदी (Sesame Oil Benefits) तुलसी खाने के फायदे (Tulsi Eating Benefits in Hindi) शहतूत फल खाने के फायदे नींबू पानी पीने के फायदे हिंदी में