Wednesday, September 27, 2023
Health

ततैया के काटने पर फैले हुए विष का उपचार इन हिंदी

ततैया का विष

उपचार

1. ततैया के काटने पर उस स्थान पर कई बार इसका डंक त्वचा पर लगा व अन्दर फंसा रहता है। काटने वाले स्थान से डंक को निकाल दें तथा तारपीन के तेल की मालिश करें। जलन, सूजन व दर्द समाप्त होती है। तारपीन तेल से मालिश में आराम मिलता है।

2. तारपीन का तेल न होने पर गेंदे के फूल की पंखुड़ियों को उस स्थान पर रखकर रंगडने से लाभ होता है।

3. तुलसी की पत्तियों को पीसकर नमक के साथ रगड़ने से लाभ होता है | तुलसी की पत्तियों को चबा कर पानी पीने से लाभ होता है ।

4. कई बार घबराहट, पसीना आना, जलन आदि लक्षण भी पैदा हो जाते है। ठण्डा पानी पीने से अधिक राहत मिलती है। घबराहट में ठण्डे पानी (घड़े का) पीने से राहत मिलती है।