Wednesday, September 27, 2023
Health

मधुमक्खी के काटने पर तुरंत आराम के लिए करें ये उपचार

मधुमक्खी का विष

मधुमक्खी के काट लेने पर कटे स्थान पर जलन, सूजन, स्थान का लाल होना व दर्द आदि का अनुभव होता है। शरीर में दर्द की लहर चलने लगती है। काटने वाले स्थान पर अगर मधुमक्खी का डंक हो तो सावधानी से उसे निकाल देना चाहिए।

पढ़े – ततैया के विष का उपचार

उपचार

मधुमक्खी के काटने वाले स्थान पर नमक व लाल मिट्टी का तेल डालकर धीरे-धीरे रगड़ते रहें शीघ्र लाभ होता है। अगर किसी कारण शीघ्र मिट्टी का तेल न होने पर पानी व सैंधा नमक रगड़ने से लाभ होता है। मधुमक्खी के काटने पर पुराने लौहे के पत्थर पर रगड़ कर घोल बनाये व लेप को लगाने से भी लाभ होता है या फिर मिट्टी का तेल डालकर किसी लोहे को या चाबी से रगड़ने से लाभ होता है।