उम्र के हिसाब से सामान्य रक्तचाप कितना होना चाहिए(Normal Blood Pressure)

रक्तचाप कितना होना चाहिए? (Normal Range of Blood Pressure is)

  • रक्तचाप कितना होना चाहिए, इस प्रशन का उत्तर एक वाक्य में देना आसान नहीं है। कारण, आयु और शारीरिक दशा के अनुसार मनुष्यों में रक्तचाप एक स्वस्थ युवक अथवा वृद्ध के रक्तचाप के बराबर कभी नहीं हो सकता |
  • एक स्वस्थ नवजात शिशु का रक्तचाप 55/40 रहता है, जबकि एक स्वस्थ युवक अथवा वृद्ध का रक्तचाप 100 से 120 सिस्टोलिक(Systole) तक हो सकता है। पर जैसे-जैसे उसकी उम्र बढ़ती जाती है और उसके शरीर की धमनियों का लचीलापन कम होता जाता है, उतना ही हृदय को अधिक श्रम करना पड़ता है।
  • फलतः उच्च रक्तचाप लक्षण स्वाभाविक है, जो आमतौर से 125- 140 के आगे नहीं जाता, चाहे उस व्यक्ति की उम्र कुछ भी हो जाय। उस वक्त उसका डायस्टोलिक(Diastole) चाप केवल 85 और 100 के बीच होना चाहिए।
  • यह भी जान लेना चाहिए कि निरामिषभोजियों में रक्त का दबाव मांसभोजियों की अपेक्षा बहुत कम होता है, जो कि बिलकुल निश्चित बात है, क्योंकि उम्र, मनोवृत्ति, परिस्थिति, भावना तथा अन्य शारीरिक अवस्थाओं का ध्यान रखते हुए उपर्युक्त दोनों प्रकार के व्यक्तियों के रक्तचाप की परीक्षा करने पर यही बात देखी गयी है।
  • इससे प्रमाणित होता है कि निरामिषभोजियों की रक्त-प्रणालियाँ अपनी प्राकृतिक नमनशीलता बराबर बनाये रखती हैं। साथ ही उनके अन्तर का स्थान अवस्था होने पर भी आकार में बढकर ज्यों-का- त्यों बना रहता है, जिससे रक्त के उनसे होकर गुजरने पर उनकी दीवारों पर जरा भी दबाव नहीं पड़ता।
  • एलोपैथी के डॉक्टरों द्वारा हजारों व्यक्तियों के उच्च एवं लो ब्लड प्रेशर के लक्षण का परीक्षण किया गया है और मनुष्य के रक्तचाप की साधारण रूपरेखा निर्धारित की गयी है। परीक्षित लोगों में कुछ ऐसे भी मिले, जिनका रक्तचाप 250 मिलीमीटर तक और कुछ लोगों का बहुत कम सिर्फ 90 मिलीमीटर ।
  • इस परीक्षण के आधार पर एक औसत व्यक्ति का रक्तचाप 115 मिलीमीटर से 130 मिलीमीटर के दरमियान होना चाहिए। 125 मिलीमीटर रक्तचाप एक वयस्क के पूर्ण स्वास्थ्य का परिचायक है। इसमें 5 या 10 मिलीमीटर कम या अधिक होने से विशेष प्रभाव नहीं पड़ता।
  • आज के कुछ दशक पहले एलोपैथिक डॉक्टरों एवं वैज्ञानिकों का कहना था कि किसी व्यक्ति की उम्र में 100 जोड़ दीजिये, तो जो आयेगा वही उसका समुचित रक्तचाप होगा।
  • किन्तु उन लोगों की यह राय अब बदल गयी है और उनकी मान्यता अब यह है कि अधिक उम्र में रक्तचाप वह संख्या है, जो 100 में आयु के आधे वर्ष जोड़ने से मिलती है। देखिये :

उम्र

साधारण सही सिस्टोलिक रक्तचाप

100 +- आयु के आधे वर्ष

20

110 110

25

112

112

30

113

114

35

114

117

40

116

120

45

118

122

50

120

124

55

122

127

60

124

130

65

128

132

70

132

135

75

135

137

80 140

140

 

admin

Back to top
प्याज खाने के फायदे (Benefits of eating onion in Hindi) तिल के तेल के फायदे इन हिंदी (Sesame Oil Benefits) तुलसी खाने के फायदे (Tulsi Eating Benefits in Hindi) शहतूत फल खाने के फायदे नींबू पानी पीने के फायदे हिंदी में