सांप का विष –
1. सफ़ेद जीरा दो माशे पीस कर शुद्ध घी में मिलाकर पिलाने से लाभ होता । इसको दिन में तीन बार 15-20 मिनट बाद करें |
2. प्याज़ का रस 30 ग्राम, 30 ग्राम सरसों के तेल में मिला कर देने से लाभ है। इस क्रिया को तीन बार 15-20 मिनट बाद करे लाभ होगा ।
3. नारियल के दूध में हींग को उबाल कर लेप करें व हींग को पानी में घोलकर नाक में एक-एक बूंद टपकाते रहें लाभ मिलेगा ।
4. लहसुन का लेप काटने के स्थान पर करें व लहसुन के रस की 30 बूंद घी में मिलाकर 15-20 मिनट बाद पिलाते रहें |
5. कच्चा चावल व दो तोला हरी दूब पीस कर समान मात्रा में पिला देने से लाभ होता है।
admin
Related Posts
- 4 months ago
- 4 months ago