home-remedies-for-burning-urine

पेशाब में जलन-कारण एवं घरेलू उपाय(Burning Urination Treatment in Hindi)

पेशाब में जलन (Burning Sensation in Urine Hindi) –

पेशाब में जलन होने का कारण –

पेशाब में जलन होना एक सामान्य बात है। यह किसी भी अवस्था में, किसी भी आयु के व्यक्ति को हो सकती है। पेशाब की जलन प्रमुख रूप से तेज मिर्च-मसालेदार भोजन के सेवन, गरिष्ठ भोजन, मद्य और मांस भक्षण के अधिक सेवन तथा खान-पान में अनियमितता के कारण होती है।

यूरिन में जलन के घरेलू उपाय (Burning Urine Treatment)

सेब –

नियमित सेब के सेवन से पेशाब में जलन नहीं होती।

आंवला –

एक छटांक हरे आंवले का रस आधा छटांक शहद या शक्कर मिलाकर सुबह-शाम पीएं। इस खुराक को नियमित क्रमानुसार लेने से खुलकर पेशाब आता है व पेशाब की जलन समाप्त हो जाती है।

फालसा –

फालसा शरीर के दूषित मल को शरीर से बाहर निकाल देता है। इसका रस या शरबत पीने से पेशाब की जलन समाप्त हो जाती है |

अनार –

अनार के सेवन से पेशाब की जलन खत्म हो जाती है तथा मूत्र खुलकर आने लगता है।

 तरबूज –

ओस में रखे हुए तरबूज का रस निकालकर प्रात: शक्कर मिलाकर पीने से पेशाब की जलन समाप्त हो जाती है। पढ़िए – तरबूज खाने के फायदे इन हिंदी

ईसबगोल –

तीन चम्मच ईसबगोल की भूसी को एक गिलास पानी में भिगो दें। इस पानी में स्वादानुसार शक्कर या बूरा डालकर पीने से पेशाब की जलन दूर हो जाती है