पेशाब में जलन-कारण एवं घरेलू उपाय(Burning Urination Treatment in Hindi)

पेशाब में जलन (Burning Sensation in Urine Hindi) –

पेशाब में जलन होने का कारण –

पेशाब में जलन होना एक सामान्य बात है। यह किसी भी अवस्था में, किसी भी आयु के व्यक्ति को हो सकती है। पेशाब की जलन प्रमुख रूप से तेज मिर्च-मसालेदार भोजन के सेवन, गरिष्ठ भोजन, मद्य और मांस भक्षण के अधिक सेवन तथा खान-पान में अनियमितता के कारण होती है।

यूरिन में जलन के घरेलू उपाय (Burning Urine Treatment)

सेब –

नियमित सेब के सेवन से पेशाब में जलन नहीं होती।

आंवला –

एक छटांक हरे आंवले का रस आधा छटांक शहद या शक्कर मिलाकर सुबह-शाम पीएं। इस खुराक को नियमित क्रमानुसार लेने से खुलकर पेशाब आता है व पेशाब की जलन समाप्त हो जाती है।

फालसा –

फालसा शरीर के दूषित मल को शरीर से बाहर निकाल देता है। इसका रस या शरबत पीने से पेशाब की जलन समाप्त हो जाती है |

अनार –

अनार के सेवन से पेशाब की जलन खत्म हो जाती है तथा मूत्र खुलकर आने लगता है।

 तरबूज –

ओस में रखे हुए तरबूज का रस निकालकर प्रात: शक्कर मिलाकर पीने से पेशाब की जलन समाप्त हो जाती है। पढ़िए – तरबूज खाने के फायदे इन हिंदी

ईसबगोल –

तीन चम्मच ईसबगोल की भूसी को एक गिलास पानी में भिगो दें। इस पानी में स्वादानुसार शक्कर या बूरा डालकर पीने से पेशाब की जलन दूर हो जाती है

admin

Back to top
प्याज खाने के फायदे (Benefits of eating onion in Hindi) तिल के तेल के फायदे इन हिंदी (Sesame Oil Benefits) तुलसी खाने के फायदे (Tulsi Eating Benefits in Hindi) शहतूत फल खाने के फायदे नींबू पानी पीने के फायदे हिंदी में