पेट में कीड़े(Intestinal Worms)के लक्षण कारण एवं इलाज

पेट के कीड़े के लक्षण

अधिकतर बच्चों के पेट में कीड़े होने की शिकायत होती है। ऐसी स्थिति में बच्चों व बड़ों को कई तरह की परेशानियां हो जाती हैं। जैसे-उल्टी हो जाना पढ़िए – उलटी का घरेलु उपचार, पेट में रह-रहकर दर्द होना, भूख न लगना, जी मिचलाना, त्वचा का रंग पीला पड़ जाना, गुदाद्वार व उसके इर्द-गिर्द खुजली होना आदि इस रोग के लक्षण हैं।

पेट में कीड़े के कारण

शरीर की साफ-सफाई पर ध्यान न देने की वजह से यह रोग होता है। दूषित पानी पीने, दूषित भोजन करने, मिट्टी खाने आदि कारणों से पेट में कीड़े हो जाते हैं। आंतों से कीड़ों के अण्डे मल द्वारा निकल जाते हैं। यही अण्डे थोड़े दिनों में कीड़ों का रूप ले लेते हैं और पेट में पहुंच जाते हैं। इन कीड़ों के कारण बच्चों की बेचैनी बढ़ जाती है।

पढ़िए – दस्त का घरेलू इलाज

पेट में कीड़े का इलाज

  • आधा चम्मच हल्दी, पपीते के साथ सेवन करें।
  • आधा कप गाजर का रस, एक कप पपीते का रस और पांच काली मिर्च का चूर्ण तीनों को मिलाकर चार खुराक कर लें। दिन में चार बार खाली पेट इसका सेवन करें।
  • एक कप पपीते के रस में, दो चम्मच करेले का रस मिलाकर सेवन करें |
  • दस ग्राम पपीते के बीज पीसकर चटनी की तरह खाएं।
  •  दो चम्मच नीम की पत्तियों के रस में, एक कप पपीते का रस मिलाकर दिन में तीन बार पिएं।
  •  एक चुटकी काला नमक, तीन ग्राम अजवायन, एक कप पके पपीते के रस में मिलाकर रात्रि को सोते समय सेवन करें।

admin

Back to top
प्याज खाने के फायदे (Benefits of eating onion in Hindi) तिल के तेल के फायदे इन हिंदी (Sesame Oil Benefits) तुलसी खाने के फायदे (Tulsi Eating Benefits in Hindi) शहतूत फल खाने के फायदे नींबू पानी पीने के फायदे हिंदी में