गले में छाले के लक्षण, कारण एवं इसे मिटाने के घरेलू उपाय

गले में छाले कारण (Common Causes of Throat Ulcers) –

गले में छाले होना एक सामान्य रोग है जो किसी भी आयु के व्यक्ति को हो सकता है। यह रोग प्राय: जलजीवों के सेवन (मछली आदि), तेज मसाले वाले भोजन के सेवन, अधिक तेल खाने व तले हुए खाद्य पदार्थों को खाने से होता है क्योंकि यह गरम पदार्थ गले की कोमल श्लेष्मिक कला में प्रदाह उत्पन्न कर देते हैं और गले में छाले हो जाते हैं। जिन लोगों को कब्ज की शिकायत रहती है, उनको भी यह रोग घेर लेता है।

गले में छाले के लक्षण (signs and symptoms of throat ulcers) –

इस रोग में गले की दीवारों पर छोटी- छोटी सफेद फुंसिया उभर जाती हैं। कुछ समय बाद यह फुंसिया लाल हो जाती हैं, जिनमें तेज जलन होती है तथा रोगी को सुई चुभने जैसी पीड़ा होती है तथा खाद्य पदार्थों को निगलने में काफी परेशानी होने लगती है।

गले के छाले कितने दिन में ठीक होते हैं?

ऐसा देखा गया है गले के छाले 4-5 दिनों में ठीक हो जाते है | यदि इसके पश्चात् ये भी समस्या बानी रहे तो वैद्य की सलाह अवश्य लें |

गले के छाले मिटाने के घरेलू उपाय (Home Remedies to Cure Ulcers in Throat)-

गाजर –

गाजर का रस प्रतिदिन दोपहर में पीने से गले में छाले नहीं होते। गाजर के रस को लगातार दो माह तक पीना चाहिए। गाजर के रस में दो चम्मच शहद या आधा चम्मच अदरक का रस मिलाकर पीने से गले के छाले ठीक हो जाते हैं। जानिए – गाजर खाने के फायदे

गन्ना –

गन्ने के रस को गरम करके उसमें थोड़ा सा दूध मिलाकर पीने से गले के छाले समाप्त हो जाते हैं।

सिंघाड़ा- 

सिंघाड़े में आयोडीन की मात्रा अधिक होती है। इसे खाने से गले में हुए छालों में काफी राहत मिलती है।

केला –

दही में पका केला काटकर मिश्री मिलाएं और अच्छी तरह फेंट लें। ध्यान रहे केला गला हुआ तो न हो किंतु पककर खूब गर्म हो चुका हो। इसे ठंडा करके खाइए। गले के छाले समाप्त हो जाएंगे।

शहतूत –

गले में छाले होने पर पानी में फिटकरी घोलकर गले के भीतर तक गरारे करें। पानी गर्म हो ताकि यह ज्यादा असर करे। फिटकरी में विशेषता होती है कि यह छालों को व्यर्थ में फैलने व सूजने नहीं देती। इसके पश्चात शहतूत का रस पीजिए। गले के छालों को खत्म करने की शहतूत में प्राकृतिक शक्ति होती है। जानिए – शहतूत फल के फायदे

सेव –

गले में छाले होने पर नित्य सेब का रस पीना स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभदायक रहता है।

admin

Back to top
प्याज खाने के फायदे (Benefits of eating onion in Hindi) तिल के तेल के फायदे इन हिंदी (Sesame Oil Benefits) तुलसी खाने के फायदे (Tulsi Eating Benefits in Hindi) शहतूत फल खाने के फायदे नींबू पानी पीने के फायदे हिंदी में